Shah Rukh Khan Visits Lalbagcha: Mumbai में किंग खान ने किये लालबागचा के राजा के दर्शन | Ganpati

Shah Rukh Khan Visits Lalbagcha: मुंबई से शाहरुख के फैंस के लिए बेहद खूबसूरत तस्वीरें सामने आईं, जब शाहरुख अपने बेटे अबराम के साथ लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंचे. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की तस्वीरें छाई हुई हैं. इस दौरान किंग खान के साथ उनकी मैनेजर पूजा भी नजर आईं. गणपति उत्सव के बीच सुपरस्टार शाहरुख खान को देख फैंस दीवाने हो गए. लालबागचा के दरबार में फैंस ने शाहरुख के साथ ढेर सारी सेल्फी लीं. आपको बता दें कि शाहरुख खान ने अपने घर में भी गणपति की पूजा की थी, और अंबानी परिवार की गणेश पूजा में भी परिवार के साथ शामिल हुए थे.