बड़ी बिंदी, स्टालिश आउटफिट और ढेर सारी साजिश, कुछ इस तरह शुरू होता है TV की वैंप का सफर
TV Serials को हिट बनाने में उनकी वैंप का बड़ा रोल होता है.सीरियल्स की ये खलनायिकाएं बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत होती हैं जिनके आगे लीड हिरोइन भी फीकी लगती हैं. टीवी शोज की ये वैम्प बड़ी बिंदी, भड़कीला मेकअप, स्टाइलिश आउटफिट और ढेर सारी चालें चलती हुई नजर आ जाती हैं. कोई भी सीरियल बिना नेगेटिव करिदार के अधूरा रहता है.