Hindenburg Saga: सैलरी से चार गुना ज्यादा कमाई! जानें कितने करोड़ की मालकिन हैं SEBI चीफ माधबी बुच
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में सेबी चीफ माधबी बुच और उनके पति धवल बुच पर कई बड़े आरोप लगे हैं. हिंडनबर्ग ने दावा किया है कि अडानी स्कैम में इस्तेमाल किए गए ऑफशोर फंड में माधबी और उनके पति की हिस्सेदारी थी.