Video: क्या है SCO समिट जिसकी मेजबानी कर रहा है भारत, China-Pakistan भी हैं समिट का हिस्सा
भारत इस साल G20 के साथ-साथ SCO समिट की भी मेजबानी कर रहा है. इस आगाज 4 जुलाई से हो चुका है. इसे लेकर शंघाई सहयोग संगठन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिखर सम्मेलन की बैठक हुई. भारत की अध्यक्षता में SCO की इस बैठक का आयोजन हुआ. अब ऐसे में जानते हैं कि क्या है शंघाई सहयोग संगठन (SCO) समिट, इसे क्यों आयोजित किया जाता है और इसमें कौन-कौन से देश शामिल हैं.