Sawan Ekadashi 2023: सावन के महीने में होंगे 4 एकादशी व्रत, भगवान शिव के आशीर्वाद से पूर्ण हो जाएंगे सारे काम
इस बार सावन का महीना पूरे दो माह यानी 62 दिनों का होगा. भगवान शिव की आराधना करने पूर्ण समय मिलने के साथ ही 4 एकादशी होगी. इनमें व्रत रखने पर जीवन की सभी बाधाएं और दुख खत्म हो जाएंगे.