Aditya L1 Latest Update: सफल लॉन्च के बाद जानें Kerala की किन PSU में बने component

ISRO के सूर्य मिशन आदित्य-एल 1 ने पृथ्वी की सतह के बाहर छलांग लगा दी है और इसी के साथ भारत ने सूर्य की ओर अपने पहले कदम बढ़ा दिए हैं. रविवार 3 सितंबर को देश के पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य एल1’ ने पृथ्वी की कक्षा से संबंधित पहली प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार कर लिया. इसके बाद अब 5 सितंबर को फिर आदित्य एल1 की कक्षा बढ़ाई जाएगी. देर रात करीब तीन बजे इस प्रक्रिया को अंजाम दिया जाएगा. इसरो के अनुसार ‘आदित्य एल1’ एकदम ठीक है और ये सामान्य ढंग से काम कर रहा है. फिलहाल सूर्ययान पृथ्वी की 245 Km x 22459 Km की कक्षा में आ गया है.