Video: मुंबई से दिल्ली तक, Live-In Partner के कत्ल की 5 दर्दनाक कहानियां
देश की financial capital Mumbai में हुए एक मर्डर ने सबको चौंका दिया है. मामला मुंबई के मीरा रोड का है जहां की एक सोसायटी की 7वीं मंजिल पर 56 साल के मनोज साहनी ने 32 साल की अपनी लिव इन पार्टनर सरस्वती वैद्य का बेरहमी से कत्ल कर दिया. सुनकर बेशक मेरे और आपके रौंगटे खड़े हुए होंगे. लेकिन भारत में लिव-इन पार्टनर्स का मर्डर ये कोई पहला नहीं है. आइए आपको बताते हैं हाल फिलहाल में हुए चार और ऐसे मामलों के बारे में जहां लिव इन पार्टनर का बड़ी दरिंदगी से मर्डर किया गया.