राजनाथ सिंह का प्रोफेसर से रक्षा मंत्री बनने तक का सफर

Rajnath Singh की रक्षा मंत्री बनने की कहानी बहुत ही दिलचस्प है. राजनाथ सिंह का जन्म 10 जनवरी 1951 को हुआ था. वो 13 साल की उम्र में ही RSS से जुड़ गए. गोरखपुर विश्व विद्यालय से उन्होने Masters की पढ़ाई पुरी की. 1974 में उन्होने राजनीति ज्वाइन की.1991में पहली बार शिक्षा मंत्री बने.1999 में केन्द्रिय मंत्री बनें.2014 में देश के गृह मंत्री बने. 2019 ले वो रक्षा मंत्री बनाया गया.