G20 Summit:ऋषि सुनक ने गिनाईं भारत की उपलब्धियां, कहा moon mission पर गर्व है.
G20 Summit Delhi: भारत आए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने भारत के मून मिशन को बड़ी कामयाबी बताया. इसके साथ ही उन्होंने G20 के लिए भी कहा कि ये सम्मेलन बेहद कामयाब रहेगा. ऋषि सुनक ने क्रिकेट वर्ल्ड कप का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक इस साल को बेहद अच्छा बताया. वहीं प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि ग्लोबल स्टेज पर भारत का मुकाम बताता है, ये भू-राजनीति के लिए भी जरूरी है और मुझे खुद इस बात का गर्व है, और मैं जानता हूं कि इस कामयाब साल के लिए हर भारतीय गर्वांवित होगा.
महारानी एलिजाबेथ II से भी ज्यादा अमीर हैं ब्रिटेन के मंत्री Rishi Sunak की पत्नी, भारत से है ये खास रिश्ता
अक्षता मूर्ति के पास इंफोसिस में लगभग एक बिलियन डॉलर के शेयर हैं. इनकी कीमत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की संपत्ति से भी अधिक है.