Oldest Tiger Dies: देश के सबसे उम्रदराज टाइगर राजा का निधन, 25 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Oldest Royal Bengal Tigers Raja Dies: पश्चिम बंगाल के दक्षिणी खैरबारी रेस्क्यू सेंटर में रह रहे बंगाल टाइगर राजा का निधन हो गया है. राजा देश में सबसे ज्यादा समय तक जीवित रहने वाले बाघों में से एक था और उसने 25 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है. राजा को श्रद्धांजलि देने के लिए वन्यजीवकर्मियों के साथ डीएम और फॉरेस्ट ऑफिसर भी पहुंचे थे.
Good news! पश्चिम बंगाल के Buxa Reserve में नजर आया Royal Bengal tiger, देखें तस्वीरें
Buxa Forest में आखिरी बार बाघ को 1998 में और बाद में 2010 में देखा गया था.