Robert Fico: स्लोवाकिया के पीएम पर हुई फायरिंग, बाइडेन से पुतिन तक ने की हमले की निंदा
स्लोवाकिया के PM की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Slovakia PM Shoot: स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमला, सरेआम दो गोलियां मारीं, हालत गंभीर
Slovakia के प्रधानमंत्री पर सरेआम फायरिंग की खबर सामने आने के बाद हड़कंप मचा गया है. पीएम को दो गोलियां लगी है और फिलहाल उनका अस्तपाल में इलाज चल रहा है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.