Anupam Kher-Robert De Niro की दोस्ती से Cannes में लगे चार चांद, दिलचस्प रहा दो लेजेंड्स का मिलन!
भारतीय अभिनेता अनुपम खेर 78वें कांस फिल्म महोत्सव में अपने 'सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक' के सह-कलाकार और पुराने मित्र, हॉलीवुड के दिग्गज रॉबर्ट डी नीरो के साथ फिर से मिले. दो दिग्गजों की तस्वीर का इंस्टाग्राम पर आना भर था प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है.