Goddess Kali Controversy: LGBTQ के झंडे के साथ सिगरेट पीते हुए नजर आईं मां काली, पोस्टर देख भड़के लोग
भारतीय फिल्ममेकर Leena Manimekali ने हाल ही में अपनी फिल्म Kaali का एक पोस्टर शेयर किया था जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल छिड़ गया है. लोग मां काली का ये रूप देख बेहद नाराज हैं और लीना की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.