Repo Rate Hike: RBI ने बढ़ाया रेपो रेट, G-20 देशों के टूरिस्ट के लिए लॉन्च किया गया UPI
RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की बधोअत्री कर दी है. इस बढ़ोतरी के बाद लोन आम नागरिकों के जेब पर खासा असर करने वाला है.
RBI MPC Meet: आरबीआई ने जीडीपी वृद्धि अनुमान में नहीं किया बदलाव, रेपो रेट अब प्री-कोविड लेवल से ऊपर
रेपो रेट में इजाफे (RBI Repo Rate Hike) का मतलब है कि बैंकों की रिटेल लोन यानी होम लोन (Home Loan), पर्सनल लोन (Personal Loan) और ऑटो लोन (Auto Loan) की ब्याज दरों में इजाफा हो जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले इस वित्त वर्ष 40 और 50 आधार अंकों का इजाफा कर चुका है.