India में मिला आंख निकालने वाला सांप | Ahaetulla Longirostris | Rare Snake | Green Long Nose
अब हम आपको उस सांप के बारे में बताएंगे जिसके बारे में आपने ना पहले कभी सुना होगा और ना कभी देखा होगा । क्योंकि ये सांपों की नई प्रजाति है. बिहार के चंपारण में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के पास इस नई प्रजाति का सांप मिला है । इस सांप की सबसे खास बात है इसकी लंबी नाक। वैज्ञानिकों ने इसका नाम अहेतुल्ला लोंगिरोस्ट्रस रखा है..जिसका मतलब होता है लंबी नाक वाला सांप । वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के पास ये सांप मरा हुआ पाया गया था लेकिन वैज्ञानिक इस सांप की प्रजाति नहीं पहचान पाए..जिसके बाद प्रजाति पता लगाने के लिए dna टेस्ट करवाया गया तो जो खुलासा हुआ..वो हैरान कर देने वाला है...