Bhole Baba News: Hathras कांड पर ‘Bhole Baba’ Surajpal Singh ने तोड़ी चुप्पी | Satsang Stampede
मैनपुरी, उत्तर प्रदेश, 6 जुलाई, एएनआई: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक ऐसा सत्संग हुआ, जिसके कारण कई परिवार बिखर गए.... ये सबकुछ हुआ, सूरजपाल उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग के बाद. उनके सत्संग में भीड़ बेकाबू हो गई और श्रद्धालु रपटकर वहीं गिरने लगे. भीड़ का सैलाब इतना जबर्दस्त था कि कई लोगों की जान चली गई। इस बीच ‘भोले बाबा’ ने कहा कि “2 जुलाई की घटना के बाद मैं बहुत दुखी हूं। भगवान हमें यह दर्द सहने की शक्ति दे। मुझे विश्वास है कि अराजकता पैदा करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा...''