Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला को लगाया जाएगा पान का भोग, 151 बनारसी पान किये गये तैयार, जानें इसका महत्व
देशभर में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. भगवान के कपड़ों से लेकर उनके भोग प्रसाद की विशेष रूप से व्यवस्था की गई है. इन्हीं में भगवान के लिए पान का भी ऑर्डर किया गया है. रामलला को 151 पान खिलाये जाएंगे.