Ram Mandir Latest Video: लगभग तैयार हो चुका है राम मंदिर, दिन-रात लगे हैं कारीगर

Ram Mandir Latest Update: रामजन्मभूमि का काम दिन-रात तेज़ गति के साथ चल रहा है. सैकड़ों कारीगर बिना रुके, मंदिर के आखिरी पड़ाव का काम पूरा कर रहे हैं. जनवरी 2024 में होने वाले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी तैयार हो रही है. राम मंदिर का काम रात-रातभर भी किस तरह चल रहा, देखें उसकी झलक. कारीगर राम मंदिर को तय तिथि तक पूरा करने में लगे हुए हैं. श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने X पर ताजा तस्वीरें साझा कीं.