Raksha Bandhan Mantra: राखी बांधते समय बोलें ये मंत्र, अटूट बन जाएगा रिश्ता
भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत करने वाले त्योहार 'रक्षाबंधन' सोमवार 19 अंगस्त को है. अगर आप अपने रिश्त को अटूट बनाना चाहती हैं तो राखी बांधते हुए एक मंत्र जरूर जपें.क्या आप जानते हैं कि राखी बांधते वक्त का पौराणिक मंत्र गया है? आइए जानें.