Indira Gandhi Conversation with Rakesh Sharma: जब इंदिरा गांधी ने राकेश शर्मा से अंतरिक्ष में पूछा ये सवाल
Indira Gandhi Conversation with Rakesh Sharma: राकेश शर्मा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय थे। टी-सोयुज 11 मिशन के तहत राकेश शर्मा अंतरिक्ष यात्रा पर गए थे। वहां से उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कॉल किया था। तब इंदिरा ने उनसे पूछा- अंतरिक्ष से हमारा हिंदुस्तान कैसा दिखता है ? इस पर राकेश शर्मा ने कहा था - ''सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा।'' देखें ये वीडियो. ये भी बता दें कि आज इसरो का मून मिशन चंद्रयान-3 चांद पर सफल लैंडिंग को पूरी तरह से तैयार है, पूरे देश और दुनिया की नजरें इस मिशन पर टिकी हुईं हैं.
Video: Independence Day 2022- 1984 में राकेश शर्मा अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय
ये साल 1984 का था जब विंग कमांडर राकेश शर्मा ने अंतरिक्ष में पैर रखा था, अप्रैल 1984 को जब वह अंतरिक्ष में पहुंचे तो उनके साथ ही भारत का नाम भी दुनिया के नक्शे में एक नई वजह से चमकने लगा था .अभी तक वो पहले भारतीय हैं जिनका रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सका है.