Raksha Bandhan 2023: Gujarat के Rajkot में स्कूल में बनाई गई अनोखी राखी, ऐसे होगी गरीबों की मदद
देशभर में रक्षाबंधन की धूम है. रक्षाबंधन के त्योहार पर राजकोट के एक स्कूल ने अनोखी राखी तैयार की. राजकोट के विरानी हाई स्कूल के शिक्षकों और बच्चों ने मिलकर 45 फीट लंबी राखी बनाई है. जो कुल मिलाकर 230 स्क्वायर फीट में तैयार की गई है. खास बात ये है कि इसे आम राखी की तरह नहीं बल्कि बिल्कुल अगल अंदाज में बनाया गया है. इसमें किताबें, स्केल, इरेज़र, पेंसिल, बॉल पेन, कंपस जैसे कई स्टेशनरी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है.