Rahu Upay: राहु के खराब होने पर दिख जाते हैं ये लक्षण, कष्टों से भर जाती है जिंदगी, जानें इसे सही करने के उपाय
राहु का असर कुंडली के बारह भाव में अलग-अलग तरह से पड़ता है. वहीं अगर कुंडली में राहु खराब स्थिति में होता है तो व्यक्ति को दिन रात मेहनत करने के बाद भी फल खराब ही मिलता है. हालांकि इस ग्रह के अच्छे स्थिति में होने पर फल भी अच्छे मिलते हैं.