R Madhavan को मिली बड़ी जिम्मेदारी, मैडी बने FTII के नए प्रेसिडेंट, ट्वीट कर कहा धन्यवाद
आर माधवन(R.Madhavan ) को हाल ही में FTII यानी भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान और गवर्निंग काउंसिल के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है, जिसको लेकर एक्टर ने धन्यवाद कहा है.
R. Madhavan की फिल्म Rocketry से खुश हैं रजनीकांत, मिलकर एक्टर को दिया यह खास तोहफा
Rocketry: The Nambi Effect: हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट की सफलता को एंजॉय कर रहे आर माधवन ने मेगास्टार रजनीकांत से मुलाकात की. दिग्गज अभिनेता ने आर माधवन और नंबी नारायणन (जिन पर फिल्म आधारित है) को अपने घर पर सम्मानित किया.