Purvanchal University: हॉस्टल बाथरूम के शॉवर में हिडन कैमरा मिलने पर मचा हंगामा, 6 छात्राओं को वीडियो लीक करने की धमकी

jaunpur news: सोमवार को वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मीराबाई छात्रावास के बाथरूम  से हिडन कैनरे मिला, जिसके बाद छात्राओं ने हंगामा मतचा दिया. इसके साथ ही छात्राओं ने कहा कि उन्हें धमकी भरे मेसेज भी आए हैं.