Pune Porsche Case: कोर्ट ने नाबालिग को छोड़ने का दिया आदेश, रिहाई के बाद बुआ की कस्टडी में रहेगा आरोपी

नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल (Juvenile) जस्टिस बोर्ड के अधिकारियों ने रिमांड में बेल पर छोड़ा था. इस के बाद भी उसे ऑब्जरवेशन होम में रखा गया था. इसके खिलाफ यह 'हेबियस कॉर्पस' याचिका थी.

पुणे पोर्श कांड में Bombay High Court ने कहा, 'आरोपी नाबालिग अभी सदमें है, उसे समय दिया जाए'

Pune Porsche case: पुणे पोर्श कार हादसे के मामले में Bombay High Court ने सुनवाई करते हुए बड़ी बात कही है. आदालत में नाबालिग की चाची द्वारा लगाई याचिका पर सुनवाई चल रही थी.

Pune Porsche Case: दो पुलिसकर्मी सस्पेंड, नाबालिग आरोपी के पिता और दादा गिरफ्तार

इस हादसे (Porsche crash) को दौरान दोनों ही पुलिसकर्मी येरवडा पुलिस स्टेशन में मौजूद थे. दुर्घटना के बाद नाबालिग आरोपी को इसी पुलिस स्टेशन में लाया गया था.