Budh Pradosh Vrat: आज बुध प्रदोष व्रत पर है बेहद खास संयोग, सौभाग्य और सफलता के लिए ऐसे करें महादेव की पूजा
माघ मास का बुध प्रदोष व्रत 21 फरवरी को सौभाग्य योग और पुष्य नक्षत्र में रखा जाएगा. व्रत के दिन सुबह से आयुष्मान योग रहेगा, जो 11 बजकर 51 मिनट पर समाप्त होगा. फिर भाग्योदय होगा, जो पूरी रात चलेगा. वहीं पुनर्वसु नक्षत्र सुबह से दोपहर 2.18 बजे तक है और उसके बाद पुष्य नक्षत्र होगा.