देश की पहली केक आर्टिस्ट प्राची धबल देब, जिसे यूके संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में मिला सम्मान
भारत की पहली केक आर्टिस्ट प्राची धबल देब को यूके संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में सम्मानित किया गया है. रॉयल आइसिंग आर्ट को बढ़ावा देने की अथक मेहनत उनकी रंग लाई और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में ये सम्मान उनको मिला है.