Chandrayaan-3 की लैंडिंग के बाद रातों रात क्यों Viral हो गई Bhojpuri लोकगायक Ramnath Paswan की Poem?
Chandrayaan-3 Viral Bhojpuri Poem: चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के बाद से ही जहा देश खुशियां मना रहा है वहीं सोशल मीडिया पर मुजफ्फरपुर के एक गांव के लोक गायक की कविता तेजी से वायरल हो रही है. आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर के साहेबगंज प्रखंड के लोक गायक रामनाथ पासवान ने गांव में फैले अंधविश्वास को लेकर भोजपुरी में एक कविता लिखी है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. रामनाथ पासवान की 'आदमी गेल चांद पर आ गांव में डायन है' ये कविता चंद्रयान की सफल लैंडिंग के बाद वायरल होने लगी. रामनाथ पासवान बताते हैं कि आज के दौर में भी अन्धविश्वास काफी फैला हुआ है और आज भी ग्रामीण इलाकों में शिक्षा के अभाव में डायन, भूत प्रेत आदि को लेकर लोग अन्धविश्वास में जी रहे हैं.