P20 Summit: उद्घाटन के लिए Yashobhoomi पहुंचे PM Modi, आतंकवाद पर किया कड़ा प्रहार!

PM Modi P20 Summit Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM NARENDRA MODI) ने शुक्रवार को यशोभूमि (YashoBhoomi Convention Centre ) अधिवेशन केंद्र में जी20 (G20) के सदस्य देशों की संसदों के पीठासीन सभापतियों पी20 (P20) के नौवें सम्मेलन (9th Summit) का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी (PM MODI) ने कहा कि करीब 20 साल पहले आतंकवादियों (Terrorist) ने हमारी संसद (Parliament) को निशाना बनाया था। उस समय संसद का सत्र (Parliamentary Session) चल रहा था और आतंकवादियों की मंशा सांसदों को बंदी बनाने और उनको खत्म करने की थी. दुनिया को भी एहसास हो रहा है कि आतंकवाद दुनिया के लिए कितनी बड़ी चुनौती है.