Video: राजकीय दौरा या State Visit किसे कहते हैं, बाकी दौरे और राजकीय दौरे में अंतर क्या है?
पीएम मोदी अक्सर विदेश दौरे पर जाते रहते हैं. और जहां तक अमेरिका के दौरे की बात है तो पीएम बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार अमेरिका के दौरे पर जा चुके हैं, लेकिन अपने 9 साल के कार्यकाल में पहली बार पीएम मोदी ऑफिशियल स्टेट विजिट पर अमेरिका जा रहे हैं. ऑफिशियल स्टेट विज़िट.. यानी राजकीय दौरा. क्या होता है राजकीय दौरा? और राजकीय दौरा और बाकी आम यात्राओं में क्या फर्क होता है, चलिए बताते हैं?