गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार प्रलय मिसाइल का दिखेगा पराक्रम, पिनाका भी रहेगा आकर्षण का केंद्र, जानें और क्या है खास

इस साल गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार कर्तव्य पथ पर प्रलय मिसाइल का प्रदर्शन किया जाएगा. जिसका उद्देश्य भारतीय सेना की स्वदेशी प्रणालियों पर फोकस करेगा.

Video: Pokran में गरजी Pinaka, कांपा चीन पाकिस्तान

जैसलमेर जिले की फील्ड फायरिंग रेंज में भारत में निर्मित पिनाका मिसाइल के अपग्रेड वर्जन का सफल परीक्षण किया. भारतीय सेना और DRDO के अधिकारीयों की मौजूदगी में पिनाका एमके-I रॉकेट सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया