Phagun Maah: कब से शुरू होगा फागुन माह? होली, महाशिवरात्रि से लेकर फुलैरा दूज तक होंगे ये प्रमुख त्योहार

हिंदू कैलेंडर के अनुसार फाल्गुन माह का मतलब वर्ष का अंत होता है. इसके बाद चैत्र माह शुरू होता है, जिससे हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है. फाल्गुन माह में कई कार्यक्रम होते हैं, जिनमें महाशिवरात्रि और होली जैसे धार्मिक उत्सव शामिल हैं. आइए जानें कब से शुरू होता है फाल्गुन मास...