जाफ़र एक्सप्रेस की Hijacking कुछ नहीं, होश उड़ा देगी 100 साल पहले Peking Express के साथ हुई घटना!

अभी बीते दिनों ही बलूच उग्रवादियों ने पाकिस्तान में एक ट्रेन को हाईजैक कर पूरी दुनिया को हैरत में डाल दिया था। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ. करीब 100 साल पहले, चीन में डाकुओं ने लग्जरी पेकिंग एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया था, तब ट्रेन में 300 यात्री थे जिनमें ज्यादातर विदेशी थे.