Video: Padma Shri Shah Rasheed Ahmed Quadri इस वजह से हुए PM Modi के मुरीद, जानें कौन हैं शाह रशीद?

Padma Shri Winner Shah Rasheed Ahmed Quadri और PM Modi के बीच बातचीत ऐसा वायरल हुई कि आज हर तरफ कादरी साहब की चर्चा हो रही है. कादरी ने छोटी सी बातचीत में पीएम को बताया कि उन्‍हें बीजेपी सरकार में पद्म सम्‍मान मिलने की आस नहीं थी, लेकिन, पीएम ने उन्‍हें गलत साबित कर दिया। तो आपको बता दें कि शाह रशीद अहमद कादरी कौन हैं। और उन्‍होंने ऐसा क्‍या किया है कि वो पद्म श्री पाने की उम्‍मीद लगाए हुए थे?