Lok Sabha Election 2024: World's Biggest Election Loser | 238 बार हार चुके हैं चुनाव
अभी तक आपने सबसे ज्यादा बार या सबसे बड़े अंतर से चुनाव जीतने (Election Winner) वाले नेताओं (Politicians) के बारे में सुना होगा. आज हम आपको एक ऐसे नेता के बारे में बताएंगे जिनका मक्सद ही चुनाव हारना (to Lose Election) है. जो पिछले 3 दशकों में करीब 238 चुनाव (Elections) हार चुके हैं. जीतने का तो नहीं लेकिन चुनाव हारने के मामले में ये वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बना चुके हैं.