Oral Health Problem: होठ फटने से लेकर मुंह से आ रही बदबू इन विटामिंस की कमी का देती हैं संकेत, बीमारियों का बढ़ता है खतरा

ओरल हेल्थ ठीक होने से न सिर्फ आपकी हेल्थ अच्छी रहती है. यह​ विटामिंस की कमी से लेकर बीमारियों तक का संकेत देती है. मुंह से आ रही बदबू या दांतों में होने वाला दर्द संकेत देता है कि आपकी बॉडी में विटामिंस की कमी हो रही है.