केजरीवाल से मिले नीतीश, अब पवार, ठाकरे और ममता से मिलेंगे AK, मिशन-2024 के लिए क्या है विपक्ष का प्लान ऑफ एक्शन?
Mission 2024: कर्नाटक में जीत से उत्साहित कांग्रेस ने कई नेताओं को शपथ ग्रहण में ना बुलाकर विपक्षी एकता पर पत्ते स्पष्ट कर दिए हैं. ऐसे में नीतीश-केजरीवाल ने भी साफ कर दिया है कि उनका आगे क्या प्लान है.