Astrology tips: शाम होते ही गलती से भी नहीं करने चाहिए ये 5 काम, घर से चली जाती है सुख समृद्धि
वास्तु शास्त्र में कई सारे नियम और कायदे बताये गये हैं. जिनका पालन कर आप जीवन में उन्नति कर सकते हैं. वहीं गलती करने पर नुकसान भी भोगना पड़ता है. इन्हीं में से शाम के समय व्यक्ति को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. यह बताया गया है. व्यक्ति को गलती से भी शाम के समय ये 5 चीजें करनी चाहिए.