Nayanthara को लगा झटका, मद्रास कोर्ट ने धनुष को दी राहत, खारिज की Netflix की ये याचिका
नेटफ्लिक्स (Netflix) डॉक्यूमेंट्री नयनतारा बियॉन्ड फेयरी टेल (Nayanthara Beyond The Fairy Tale) को लेकर सुपरस्टार धनुष (Dhanush) को बड़ी जीत मिली है और नेटफ्लिक्स के द्वारा की गई याचिका को मद्रास हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है.