DRDO के खुफिया दस्तावेजों के साथ दबोचा Mamata Banerjee की पार्टी TMC की नेता का पति, अरबों रुपये का रेडियोएक्टिव मटीरियल भी बरामद
West Bengal News: खुफिया दस्तावेजों के साथ आरोपी के पास जो रेडियोएक्टिव मटीरियल मिला है, उसकी प्रति ग्राम की कीमत करीब 17 करोड़ रुपये है. माना जा रहा है कि वो दोनों चीजों को विदेशी जासूसों के हवाले करने वाला था.