Video: Navapur Railway Station-देश का ये रेलवे स्टेशन क्यों हैं अनोखा

दरसल भारत में एक रेलवे स्टेशन ऐसा है, जिसका नाम है नवापुर, जिसका आधा हिस्सा गुजरात और दूसरा हिस्सा महाराष्ट्र में आता है।सबसे खास बात ये है कि इस रेलवे स्टेशन पर एक बैंच रखी है,जिसके बीचो- बीच एक लाईन खिची गई है, जिसका एक हिस्सा गुजरात में है और दूसरा महाराष्ट्र में।