Blood Thinners : ब्लड में हो रही क्लॉटिंग तो खाना शुरू कर दें लाल मिर्च, नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत
Natural Blood Thinner: ब्लड (Blood) जब भी शरीर में गाढ़ा (Thick) होने लगता है तो हार्ट अटैक (Heart Attack) से लेकर स्ट्रोक (Stroke) और हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure) जैसी जानलेवा बीमारियों का खतरा (Risk of Deadly Diseases) बढ़ता है. अगर आप हाई कोलेस्ट्रॉल (High Cholesterol) के मरीज है तो ब्लड थिकनेस (Blood Thicness) की प्रॉब्लम आप में संभव है. तो चलिए जानें कि ब्लड को नेचुरल तरीके (Natural Ways) से पतला कैसे बनाया जा सकता है और ब्लड गाढ़ा होने पर क्या लक्षण नजर आते हैं.