कौन हैं नईमा खातून जो बनीं AMU की कुलपति, 100 साल बाद यूनिवर्सिटी को मिली पहली महिला VC
Aligarh Muslim University: नईमा खातून मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं. उन्होंने राजनीतिक मनोविज्ञान में PHD कर रखी है. नईमा खातून को साल 1988 में एएमयू में मनोविज्ञान विभाग में लेक्चरर के तौर पर नियुक्त किया गया था.