barabanki Nag Devta Mandir Mela:बाराबंकी के मजीठा गांव के नाग देवता मंदिर में मन्नत मांगने पर होती है पूरी, नाग देवता देते हैं आदेश
barabanki Nag Devta Mandir Mela: बाराबंकी शहर से पांच किलोमीटर दूर मजीठा गांव के नाग देवता मंदिर में सावन के पवित्र महीने में मेला लगता है. इस दौरान नाग देवता के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगता है. नाग देवता के दर्शन करने के लिए प्रदेश के कई जिलों से लोग बाराबंकी पहुंचते हैं. ऐसी मान्यता है कि सावन के पूरे महीने और नागपंचमी के दिन इस मंदिर में जो भी श्रद्धा भक्ति से मन्नत मांगता है, वह पूरी हो जाती है.