कौन हैं हरित क्रांति के जनक MS Swaminathan, जिन्हें भारत रत्न देगी सरकार
MS Swaminathan: भारत रत्न देश का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. MS Swaminathan को Narendra Modi सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित करने का ऐलान किया है. स्वामीनाथन को भारत में हरित क्रांति का जनक कहा जाता है. उनके प्रयासों से की वजह से भारत में अन्न उत्पादन आत्मनिर्भरता आई थी. एमएस स्वामीनाथन का जन्म 7 अगस्त, 1925 को तमिलनाडु में हुआ था. उनका पूरा नाम मनकोम्बु संबाशिवन स्वामीनाथन था.1972 और 1979 के बीच, MS Swaminathan ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक और भारत सरकार में कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग के सचिव के रूप में काम किया.
भुखमरी देखी तो पसीजा दिल, अन्न उत्पादन में बनाया देश को आत्मनिर्भर, यूं ही नहीं भारत रत्न बने एमएस स्वामीनाथन
एमएस स्वामीनाथन को भारत में हरित क्रांति जनक कहा जाता है. उन्होंने बंगाल की भुखमरी से सीख ली और कृषि के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया.