Video: 42 साल के धोनी के पास कितनी संपत्ति, फार्महाउस से लेकर गाड़ियों के कलेक्शन तक, जानें सब कुछ
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और वो जिनके लिए क्रिकेट लवर्स दीवाने हैं, एम एस धोनी. धोनी का 7 जुलाई को बर्थडे होता है. 42 साल के हो चुके एम एस धोनी ने अपने करियर में अप्स एंड डाउन जरूर देखे लेकिन लोगों का दिल जीतने से कभी पीछे नहीं रहे. फिलहाल वो IPL खेलकर क्रिकेट पिच पर ही नहीं, बिज़नेस की पिच पर भी धमाल मचा रहे हैं. आपको बताते हैं क्या है सबके फेवरिट एम एस धोनी की नेटवर्थ. और वो कहां से कितना पैसा कमा लेते हैं?