Loksabha: खत्म हुआ कांग्रेस के चार लोकसभा सांसदों का सस्पेंशन, स्पीकर बोले- सदन में न लाएं तख्तियां और प्ले कार्ड
Loksabha Session 2022: लोकसभा से सस्पेंड किए गए चार कांग्रेस सांसदों का सस्पेंशन वापस ले लिया गया है. यह फैसला सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्ष के बीच सहमति के बाद लिया गया है.
Video: संसद में हंगामा देश को कितना नुकसान पहुंचा रहा है?
लोकतंत्र का सबसे बड़ा मन्दिर देश की संसद है. संसद लोकतंत्र के ईंधन से चलती है. और ये ईंधन उसे देश के लोगों से मिलता है. लेकिन जिन जनप्रतिनिधियों को सेवक माना गया है, वो तमाम सुविधाएं होते हुए भी देश की संसद को चलने नहीं देते. मॉनसून सत्र राजनीतिक हंगामे की वजह से नहीं चल पा रहा है. इस रिपोर्ट में देखिए हंगामे के चलते संसद के ना चलने से देश को कितना नुकसान हो रहा है.