Flood: बाढ़ में हर साल 'बह' जाते हैं देश के 20,000 करोड़ रुपये, जानिए अपने राज्य का हाल
भारत के लिए मानसून एक नेमत भी है तो एक तरीके से यह कुदरत का कहर भी है. जहां अच्छी मानसूनी बारिश के बिना देश के बड़े भूभाग की कृषि सूखे का शिकार हो जाती है, वहीं देश की एक बड़ी आबादी को इसके चलते बाढ़ में अपना सबकुछ गंवाना पड़ता है. पेश है बाढ़ की विभीषिका पर एक रिपोर्ट...
Video: भारत में बाढ़ का डराने का वाला सच
अमरानथ में बादल फटने की घटना हो या फिर दूसरे राज्यों में आया जनसैलाब हो. इस समय देश के अधिकतर हिस्सों में बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में सरकारी इंतजामों की पोल भी खुल रही है.