Ek Villain Returns: पहले वीकेंड के बाद Shamshera से भी पीछे रह गई फिल्म, जानिए कैसा रहा बॉक्स ऑफिस का हाल
फिल्म Ek Villain Returns को रिव्यू भले ही अच्छे ना मिले हों पर फिल्म थोड़ा बहुत कमाने में सफल रही. हालांकि वीकेंड में वो ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई है. वीकेंड में फिल्म की कमाई में हल्की ग्रोथ हुई है. ऐसे में फिल्म के लिए सोमवार का दिन बेहद अहम है.
Ek Villain Returns: कौन हीरो कौन विलेन? फिल्म का ट्रेलर देख कर हो जाएंगे कन्फ्यूज
Ek Villain Returns का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मल्टीसटारर फिल्म में प्यार है, एक्शन है और ड्रामा भी है. डार्क और इंटेंस ट्रेलर में चारों एक्टर अपने अपने रोल में काफी जच रहे हैं.