Video: PM Modi की इस खास जैकेट की संसद से लेकर देशभर में चर्चा। Parliament Budget Session

पीएम मोदी अपनी खास पोशाक को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महंगे सूट से लेकर उनके खास किस्म के कुर्त पैजामे और जैकेट अक्सर चर्चा में बने रहते हैं. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाब देने के लिए जब संसद पहुंचे तो उनकी जैकेट ने देश भर में सुर्खियां बटोर लीं. दरअसल पीएम मोदी ने जो जैकेट पहन रखी थी वो प्लास्टिक की बोतलों से रिसाइकिल की गई सामग्री से बनी थी. इस खास जैकेट को इंडियन ऑयल के ग्रीन इनिशिएटिव ऑफ सस्टेनेबल गारमेंट्स के तहत रिसाइकिल PET बोतलों से बनाया गया है.